11.Thermodynamics
medium

किसी रूद्धोष्म प्रक्रम में एक गैस का दाब उसके ताप के घन (क्यूब) के समानुपाती पाया जाता है, तो इस गैस के $\frac{C_{p}}{C_{v}}$ का अनुपात है

A

$2$

B

$1.67$

C

$1.5$

D

$1.33$

(AIPMT-2013) (AIEEE-2003)

Solution

$P \propto {T^3};\,\,\,\,\,\,P{T^{ – 3}}=constant$             $…(i)$

For an adiabatic process; $P{T^{\frac{\gamma }{{1 – \gamma }}}}=constant$             $…(ii)$

Comparing $(i)$ and $(ii)$, we get

$\frac{\gamma }{{1 – \gamma }} =  – 3\,\,;\,\,\gamma  =  – 3 + 3\gamma $

$ – 2\gamma  =  – 3\,\,or\,\,\gamma  = \frac{3}{2}$

$As\,\,\,\gamma  = \frac{{{C_p}}}{{{C_v}}}\,\,\,\therefore \,\,\,\frac{{{C_p}}}{{{C_v}}} = \frac{3}{2}$

Standard 11
Physics

Similar Questions

एक एकपरमाणुक आदर्श गैस एक क्षैतिज बत्रन (horizontal cylinder) में स्प्रिंग युक्त पिस्टन द्वारा बंद है (दर्शाये चित्रानुसार)। प्रारम्भ में गैस का तापमान $T_1$, दाव $P_1$ तथा आयतन $V_1$ है तथा स्प्रिंग विश्रांत अवस्था में है। अव गेस को बहुत धीरे-धीरे तापमान $T_2$ तक गर्म करने पर दाव $P_2$ तथा आयतन $V_2$ हो जाता है। इस प्रक्रिया में पिस्टन $x$ दूरी तय करता है। पिस्टन एवं वर्तन के मध्य घर्पण को नगण्य मानते हुए, सही कथन है(है)

$(A)$ यदि $V _2=2 V _1$ तथा $T _2=3 T _1$ है, तब स्प्रिंग में संचित ऊर्जा $\frac{1}{4} P _1 V _1$ है ।

$(B)$ यदि $V_2=2 V_1$ तथा $T_2=3 T_1$ है, तव आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन $3 P_1 V_1$ है ।

$(C)$ यदि $V _2=3 V _1$ तथा $T _2=4 T _1$ है, तब गैस द्वारा किया गया कार्य $\frac{7}{3} P _1 V _1$ है।

$(D)$ यदि $V _2=3 V _1$ तथा $T _2=4 T _1$ है, तब गैस को दी गयी ऊप्मा $\frac{17}{6} P _1 V _1$ है ।

medium
(IIT-2015)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.